ताजा खबर

जींद (हरियाणा), 27 जनवरी। हरियाणा के जींद जिले में अलेवा थाना क्षेत्र के कटवाल गांव में एक व्यक्ति ने पुलिसकर्मियों की कथित प्रताड़ना से भयभीत होकर शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मृतक के बेटे की शिकायत पर अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की दी गई है।
अलेवा पुलिस थाना के प्रभारी बीरबल ने बताया कि जानकारी के मुताबिक रमेश (52) शुक्रवार की सुबह घर से कुछ लोगों को बुलाने की बात कह कर निकला था, लेकिन काफी देर तक नहीं लौटने पर तलाश की गई तो उसका शव गांव के पेगा रोड से सटे खेत में पेड़ से लगे फंदे से लटकता मिला।
उन्होंने बताया कि मृतक के बेटे सोहन ने तहरीर दी है कि 25 जनवरी की सुबह जिला अपराध शाखा, सोनीपत के पुलिस कर्मी बरोदा थाना में दर्ज एक मामले में उसके भाई अशोक की तलाश करने आए थे जो वर्ष 2018 से ही लापता है।
थाना प्रभारी ने बताया कि सोहन का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उसके पिता को शुक्रवार को सुबह थाने में तलब किया था, लेकिन उसके पिता ने पुलिस प्रताड़ना के भय से आत्महत्या कर ली है।
उन्होंने बताया कि अलेवा पुलिस ने जिला अपराध शाखा, सोनीपत के अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (भाषा)