अंतरराष्ट्रीय
85 साल बाद आज थम जाएगा बीबीसी अरबी रेडियो का प्रसारण
27-Jan-2023 9:23 PM

BBC
बीबीसी अरबी रेडियो सेवा का 85 साल से जारी प्रसारण का सिलसिला आज थमने जा रहा है.
बीबीसी वर्ल्ड न्यूज़ की अरबी सेवा अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फ़ोकस करेगी.
बीबीसी अरबी रेडियो मध्य पूर्व और दुनिया के दूसरे हिस्से में रहने वाले अरबी भाषी लोगों की कई पीढ़ियों के लिए सूचना का अहम स्रोत रहा.
बीबीसी अरबी रेडियो सेवा का पहला प्रसारण तीन जनवरी 1938 को हुआ था.
मध्य पूर्व के कई लोगों इसे सूचना का सबसे विश्वसनीय स्रोत मानते रहे.
बीबीसी अरबी सेवा ने बीते दशकों के दौरान युद्ध और मध्य पूर्व के संकट समेत कई अहम घटनाओं का प्रसारण किया.
बीबीसी अरबी सेवा के चुनिंदा कार्यक्रम अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किए जाएंगे.