कारोबार

रायपुर.28 जनवरी। अग्रसेन महाविद्यालय में आज बसंत पंचमी मनाई गई. कार्यक्रम में सभी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की.
इस अवसर पर महाविद्यालय के डायरेक्टर डा. वी.के. अग्रवाल ने कहा कि ज्ञान की उपासना विद्यार्थी जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अनुष्ठान है. बसंत पंचमी पर माँ सरस्वती का आशीर्वाद सभी को मिले, यही कामना है. उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी ज्ञान की देवी सरस्वती की आराधना का पर्व है।
यह पौराणिक मान्यता है कि सरस्वती के आशीर्वाद से ही हमें सच्चा ज्ञान प्राप्त होता है. इसलिए शिक्षण संस्थानों में आज भी माँ सरस्वती ही सबसे बड़ी आदर्श है. प्राचार्य डा युलेंद्र कुमार राजपूत ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए यह महत्वपूर्ण अवसर है जब वे आज के दिन अपने गुरुओं से प्रेरणा ले सकते हैं और ज्ञान प्राप्ति से अपने जीवन को सफल बना सकते हैं. महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर प्रो. अमित अग्रवाल ने भी सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बसंत पंचमी पर्व की शुभकामनाएं दीं. मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया.