कारोबार

जेपी इंटरनेशनल स्कूल ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
28-Jan-2023 2:29 PM
जेपी इंटरनेशनल स्कूल ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

कांकेर, 28 जनवरी। हिन्दुस्तान की उड़ान, देखे सारा जहान" की राष्ट्र भावना के साथ संविधान लागू होने के उपलक्ष्य में 26 जनवरी 1950 के दिन के ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। जे पी इंटरनेशनल स्कूल में याद रखेंगे वीरों तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा है। हमको तो है जान से प्यारा, यह गणतंत्र हमारा है।

उक्त पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए देशभक्ति की भावना के साथ 74 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। छात्र सैनिकों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात संगीत एवं खेल विभाग के मार्गदर्शन में राष्?ट्रगान के साथ संस्था प्राचार्य श्री रितेश चौबे द्वारा  राष्?ट्रीय ध्?वज फहराया गया।

साथ ही वसंत पंचमी के पावन पर्व पर विधि-विधानपूर्वक माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करके सरस्वती वंदना के साथ संस्था प्राचार्य श्री रितेश चौबे, उप-प्राचार्य श्री विजयन बी, समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की गई।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में संगीत विभाग के मार्गदर्शन में छठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के समूह ने देशभक्ति गीत हम भारत की फुलवारी तथा प्रथम कक्षा  के छात्र-छात्राओं द्वारा प्यार बाँटते चलो की बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी गई।

तत्पश्चात नृत्य विभाग के मार्गदर्शन में प्राथमिक कक्षा के छात्र-छात्राओं के समूह ने
 
देशभक्ति गीत "ऐ मेरे वतन के लोगों","माँ तुझे सलाम" एवं सरस्वती वंदना के साथ सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी जिसने सबका मन मोह लिया। इस प्रकार विद्यार्थियों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिससे पूरा वातावरण तालियों की गडग़ड़ाहट एवं देशभक्ति के नारों से गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए हिंदी शिक्षक श्री लिकेश्वर गुप्ता के मार्गदर्शन में कक्षा आठवीं की छात्रा अवनी राठी ने हिंदी कविता "आज तिरंगा फहराता है अपनी पूरी शान से...हमें मिली आज़ादी वीर शहीदों के बलिदान से" की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। कक्षा चौथी की छात्रा खुशी चौपड़ा एवं एलेना नेताम ने जोशीले भाषण के साथ देशभक्ति की भावना को प्रबल करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान एवं गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाते हुए गणित शिक्षक श्री सचिन वर्मा ने बाँसुरी वादन में स्वरों और ताल के अनुशासित प्रयोग द्वारा अपने कलात्मक कौशल से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्था प्राचार्य श्री चौबे ने अपने उद्बोधन में "वन्दे सुलोकतन्त्रं वन्दे सशक्तदेशम् । वन्दे स्वतन्त्रदेशं वन्दे विशालदेशम् ॥" श्लोक के द्वारा हिन्दुस्तान की भौगोलिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक एवं राजनैतिक विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस एवं वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी। साथ ही श्री चौबे ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए विद्यार्थियों को उनके जीवन से सीख लेने के लिए प्रेरित किया और विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की
 
कामना की। इस समस्त कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन आंग्ल भाषा शिक्षिका कुमारी करिश्मा परवीन के मार्गदर्शन में कक्षा आठवीं की छात्रा पावकी पांडेय एवं एंजेल भगत द्वारा किया गया। समारोह के अंत में  शिक्षिका कुमारी कुश्मिता देवी  के मार्गदर्शन में कक्षा आठवीं वीं के छात्र आर्यांश दुबे ने कार्यक्रम में शामिल समस्त अतिथियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अविभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान विद्यालय के निदेशक श्री प्रताप राय गिदवानी, संस्था संचालक श्री शंकर गिदवानी, उप-प्राचार्य श्री विजयन बी, शैक्षिक सलाहकार श्री गोविन्द मुदलियार ने हृदय की गहराईयों से समस्त शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अविभावकों को गणतंत्र दिवस एवं वसंत पंचमी की शुभकामनाएं प्रेषित की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news