कारोबार
नेशनल इंश्योरेंस द्वारा राज्य में आयोजित प्रथम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का बीमा
28-Jan-2023 2:34 PM

रायपुर, 28 जनवरी। नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (भारत सरकार का एक उपक्रम) द्वारा भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का कुल 15 करोड़ बीमा राशि का रिस्क कवर किया गया। बीमा दो भागों में किया गया था।
पहला इवेंट इंश्योरेंस था जिसके अंतर्गत 5 करोड़ बीमा राशि का रिस्क कवर किया गया था और बीमा का दूसरा भाग पब्लिक लायबिलिटी था जिसके अंतर्गत 10 करोड़ बीमा राशि का रिस्क कवर किया गया था। इवेंट इंश्योरेंस के तहत इवेंट का रद्द होना , समान का नुक्सान होना, व्यक्तिगत दुर्धातना एवं पब्लिक लायबिलिटी कवर की जाति है।