मनोरंजन

शाहरुख खान की 'पठान' का तीन दिनों में दुनिया भर से हो रही कमाई 300 करोड़ रुपये पार कर गई है.
यशराज फ़िल्म्स ने बताया कि शाहरुख-दीपिका स्टारर पठान के हिंदी वर्जन ने रिलीज के तीसरे दिन 38 करोड़ रुपये कमाए हैं जबकि अन्य भाषाओं में 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है. फ़िल्म 25 जनवरी को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज हुई है.
यशराज स्टूडियो की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "भारत से तीसरे दिन की कुल कलेक्शन 39.25 करोड़ रुपये की मिली है. इस बीच फिल्म का ओवरसीज़ कलेक्शन 43 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है."
पठान शाहरुख खान की पिछले चार साल में बड़ी रिलीज़ है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 106 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 113.6 करोड़ रुपये कलेक्ट किए थे. तीन दिनों में फिल्म ने घरेलू बाज़ार से 201 करोड़ रुपये और ओवरसीज़ कलेक्शन 112 करोड़ रुपये का रहा है.
इस तरह से फिल्म का अब तक का कलेक्शन 313 करोड़ करोड़ रुपये है. (bbc.com/hindi)