ताजा खबर

बिहार के गोपालगंज में हुई मौत के मामले में छह गिरफ़्तार, क्रिकेट मैच को लेकर हुआ था झगड़ा
28-Jan-2023 10:07 PM
बिहार के गोपालगंज में हुई मौत के मामले में छह गिरफ़्तार, क्रिकेट मैच को लेकर हुआ था झगड़ा

 

-चंदन कुमार जजवाड़े

बिहार के गोपालगंज में क्रिकेट मैच के दौरान हुए झगड़े में एक युवक की मौत के बाद छह अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बुधवार को एक क्रिकेट मैच के दौरान 2 गुटों में झगड़ा हुआ था. इसमें दोनों ही पक्षों को चोट आई थी.

गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बीबीसी हिंदी से बातचीत में कहा, "शुक्रवार को परशरवां गांव के एक लड़के अंकित कुमार को बसडीला गांव के लड़कों ने लाठी डंडे से बुरी तरह पीटा दिया. इससे अंकित की मौत हो गई है."

उन्होंने बताया, "हालांकि अंकित उस दिन क्रिकेट मैच में नहीं था, लेकिन वो दूसरे गांव का था जिसके लड़कों से क्रिकेट मैच में झगड़ा हुआ था."

"पोस्टमॉर्टम के बाद कुछ लोगों ने पीड़ित परिवार को भड़काया और उसके बाद लाश रखकर प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने समझा बुझाकर अंतिम संस्कार कराया है."

एसपी स्वर्ण प्रभात के मुताबिक इस मामले में बसडीला गांव के 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, बाक़ी अभियुक्तों की तलाश जारी है.

पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया है. गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है.

इसके अलावा शांति कमेटी की बैठक बुलाकर दोनों पक्षों से शांत रहने की अपील की गई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट