ताजा खबर

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को कहा कि महिलाओं के लिए बच्चे को जन्म देने की सही उम्र 22 से 30 साल के बीच होती है.
गुवाहाटी में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सरमा ने बाल विवाह और किशोरों की गर्भावस्था पर राज्य सरकार के सख़्त रुख़ को दोहराया.
उन्होंने कहा, “गर्भ धारण करने और बच्चों का जन्म सही आयु और समय पर होना चाहिए. आदर्श समय 22 से 30 साल के बीच होता है.”
“हम जल्दी मां बनने के ख़िलाफ़ बोल रहे हैं, लेकिन उसी समय पर महिलाओं को काफ़ी इंतज़ार भी नहीं करना चाहिए जैसा कि बहुत से लोग करते हैं. भगवान ने हमारे शरीर को इस तरह से बनाया है कि हर चीज़ के लिए एक उपयुक्त उम्र होती है.”
असम के मंत्रिमंडल ने सोमवार को यह फ़ैसला लिया था कि जो भी 14 साल से कम उम्र की लड़की से शादी करेगा उस पुरुष पर पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज होगा.
अब तक 14 से 18 साल की आयु से लड़की करने वाले शख़्स पर प्रोहिबिशन ऑफ़ चाइल्ड मैरिज एक्ट, 2006 के तहत मामला दर्ज होता था.
कैबिनेट के फ़ैसले पर सरमा ने कहा, “हज़ारों पतियों को अगले पांच से छह महीने में गिरफ़्तार किया जाएगा क्योंकि 14 साल से कम आयु की लड़की के साथ यौन संबंध बनाना अपराध है, यहां तक कि वो क़ानूनी रूप से शादीशुदा पति क्यों न हो.”(bbc.com/hindi)