ताजा खबर

Prashant Pandey/BBC
यूपी के लखीमपुर खीरी ज़िले में एनएच 730 पर तेज़ रफ्तार ट्रक ने दर्जनभर से ज़्यादा लोगों को रौंद दिया. हादसे में पाँच लोगों की मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन घायल हैं.
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि,"एक एक्सीडेंट को देखने को लोग सड़क किनारे खड़े थे.तभी अनियंत्रित होकर ट्रक ने भीड़ को रौंद दिया. पाँच लोगों की मौत हो गई है. गम्भीर पाँच घायलों को इलाज को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा जा रहा."
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुःख प्रकट किया है. घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराने को जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं.
लखीमपुर सदर कोतवाली क्षेत्र पर बहराइच रोड पर देर शाम एक स्कूटी सवार को कार सवार ने टक्कर मार दी. स्कूटी सवार घायल हो गया.
शाम का धुंधलका और अंधेरे में आसपास के लोग एक्सीडेंट देखने को इकट्ठा हो गए. तभी बहराइच की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक भीड़ को रौंदते हुए खाई में जा गिरा.
हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर चीख पुकार मच गई. दर्जनों लोग जख्मी हो गए.
सूचना पर पहुँची डायल 100 पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल भेजा.
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह,एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अनिल सिंह,सदर विधायक योगेश वर्मा भी जिला अस्पताल पहुँच गए.
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने पाँच लोगों की हादसे में दबकर मौत की पुष्टि की है.
वहीं पाँच घायलों को लखनऊ रेफर करने की बात भी बताई.
डीएम ने मृतकों की पहचान रिजवान (20), करन (14), पारस निषाद (84) और करूणेश वर्मा (30) निवासीगण पनगी खुर्द और एक अन्य मृतक की पहचान वीरेंद्र वर्मा के रूप में हुई है. (bbc.com/hindi)