अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका: टायरी निकोल्स की मौत के बाद पुलिस की स्कॉर्पियन यूनिट भंग
29-Jan-2023 9:43 AM
अमेरिका: टायरी निकोल्स की मौत के बाद पुलिस की स्कॉर्पियन यूनिट भंग

BBC

अमेरिका में टेनेसी राज्य के मेम्फिस शहर की पुलिस ने अपनी स्कॉर्पियन (SCORPIAN) स्पेशल यूनिट भंग कर दी है.

यह फ़ैसला पुलिस की कथित पिटाई से एक काले शख़्स टायरी निकोल्स की हुई मौत के बाद हो रही आलोचना के बाद लिया गया है.

पुलिस ने अपने बयान में कहा है, "इस दस्ते को स्थायी रूप से निष्क्रिय करना सबके हित में है. कुछ लोगों की नृशंस कार्रवाइयों के कारण स्कॉर्पियन के दामन पर बदनामी के धब्बे लगे. इसलिए यह ज़रूरी है कि हम यानी मेम्फिस पुलिस विभाग सभी प्रभावितों के उबरने के लिए सक्रिय कदम उठाएं."

SCORPIAN शब्द 'स्ट्रीट क्राइम्स ऑपरेशन टू रिस्टोर पीस इन आवर नेबरहुड्स' यानी 'हमारे आसपास शांति बहाल करने वाला स्ट्रीट क्राइम ऑपरेशन' का संक्षिप्त रूप है. 50 पुलिसकर्मियों के इस दस्ते का मकसद किसी ख़ास इलाक़े में अपराध कम करना होता है.

इससे पहले सामने आए एक वीडियो में कुछ पुलिस अधिकारियों को 29 साल के काले व्यक्ति टायरी निकोल्स को पीटते हुए देखा गया था. बताया गया कि यह वीडियो सात जनवरी का है.

निकोल्स के परिजनों ने अपने वकीलों की ओर से जारी एक बयान में पुलिस के इस फ़ैसले का स्वागत किया. उनके परिजनों ने इस फ़ैसले को मेंफिस के सभी नागरिकों के लिए 'सभ्य और न्यायपूर्ण' क़रार दिया है.

स्कॉर्पियन यूनिट को 15 महीने पहले अक्टूबर 2021 में कार चोरी और अन्य बड़े अपराधों से निपटने के लिए बनाया गया था.

पुलिस विभाग ने टायरी निकोल्स को पीटने वाले पांच पुलिस अधिकारियों - टैडेरियस बीन, डेमेट्रियस हेली, डेसमंड मिल्स जूनियर, एम्मिट मार्टिन III और जस्टिन स्मिथ - को पिछले हफ़्ते नौकरी से निकाल दिया था.

इन पांच में से चार लोगों को ज़मानत मिल गई और शुक्रवार सुबह तक उन्हें हिरासत से रिहा कर दिया गया. गुरुवार को इन सभी अधिकारियों को हिरासत में लेते हुए सभी पर दूसरी डिग्री के मर्डर, हमले, अपहरण, दुराचार और उत्पीड़न करने के आरोप लगाए गए थे.

क्या है मामला?

सामने आए वीडियो फ़ुटेज में मेम्फ़िस पुलिस के पांच पुलिस अफ़सर टायरी निकोल्स को पैरों से मारते दिख रहे हैं. वहीं चोट खाए निकोल्स कराहते हुए अपनी मां को पुकार रहे थे.

इस वीडियो में वे तीन मिनट तक अफ़सरों से पिटते दिखे. पुलिस की पिटाई के तीन दिन बाद निकोल्स की मौत हो गई थी.

निकोल्स पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप है.

इस मामले के सामने आने के बाद मेम्फ़िस और न्यूयॉर्क समेत कई जगहों पर प्रदर्शन शुरू हो गए.

लोग इस घटना की तुलना 1991 में लॉस एजिंलिस में हुई एक घटना से कर रहे हैं, जब पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले रोडनी किंग्स को मार डाला था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news