राष्ट्रीय

इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष भड़का
29-Jan-2023 12:21 PM
इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष भड़का

(Photo by Ayman Nobani/Xinhua)

यरूशलम, 29 जनवरी | विवादित पवित्र शहर यरूशलम में इजरायल पर दो हमलों के मद्देनजर शनिवार शाम फिलीस्तीनियों और इजरायली पुलिस के बीच झड़पें हुईं। इजरायली पुलिस शहर के अरब इलाकों में उन लोगों की तलाश कर रही है, जिन्होंने हमलावरों की सहायता की।


शुक्रवार शाम पूर्वी यरुशलम के निवासी एक फिलिस्तीनी ने सात इजरायलियों की गोली मारकर हत्या कर दी और तीन अन्य को घायल कर दिया। शनिवार की सुबह शहर के 13 वर्षीय एक फिलिस्तीनी ने इजरायलियों के एक समूह पर गोली चला दी, जिसमें से दो घायल हो गए।

पुलिस के एक बयान में कहा गया है, बलों को पत्थरबाजी, और आतिशबाजी का सामना करना पड़ रहा है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर फुटेज में यरूशलम के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर पटाखों की फायरिंग देखी गई।

शनिवार को इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि एक फिलिस्तीनी हमलावर ने मृत सागर के पास एक रेस्तरां में गोली चला दी। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ और हमलावर मौके से फरार हो गया।

इजरायली मीडिया ने यह भी बताया कि इजरायली सेना ने जेरिको के वेस्ट बैंक फिलिस्तीनी शहर में प्रवेश किया।

इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने नवीनतम घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा कैबिनेट की बैठक की।

इस हफ्ते की शुरुआत में वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में इजरायली सेना द्वारा एक छापे के परिणामस्वरूप नौ फिलिस्तीनियों की मौत हो गई थी। इसके बाद फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठनों से बदला लेने का संकल्प लिया था। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news