राष्ट्रीय

मेरठ में राष्टगान के अपमान के आरोप में युवक गिरफ्तार
29-Jan-2023 12:40 PM
मेरठ में राष्टगान के अपमान के आरोप में युवक गिरफ्तार

 मेरठ, 29 जनवरी | उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रेलवे रोड पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो की जांच के बाद राष्टगान के अपमान के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अदनान के रूप में हुई, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने रविवार को दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि, शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें लड़कों का एक ग्रुप राष्टगान का अपमान करता नजर आ रहा है। लड़के छत पर साउंड सिस्टम लगाकर राष्ट्रगान को सलामी देते हुए शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में नजर आ रहे हैं। कुछ सेकंड सलामी देने के बाद युवक अपनी जैकेट पकड़कर राष्ट्रगान के बीच में ही डांस करते नजर आ रहे हैं।


यह वीडियो गणतंत्र दिवस पर बनाया गया था और शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक चंद्र यादव ने रविवार को कहा, हमने मामले की जांच कर वीडियो के आधार पर एक आरोपी की पहचान करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

एएसपी ने कहा कि हमने तीन आरोपियों के खिलाफ रेलवे रोड थाने में राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news