राष्ट्रीय

कानपुर चिड़ियाघर में चोरी, 6 लाख उड़ाए
29-Jan-2023 12:41 PM
कानपुर चिड़ियाघर में चोरी, 6 लाख उड़ाए

(photo:wikipedia)

 कानपुर (उत्तर प्रदेश), 29 जनवरी | चिड़ियाघर में अपनी तरह की पहली चोरी में बदमाशों ने कानपुर के एलन फॉरेस्ट जू के कैश रूम से ढाई क्विंटल वजनी तिजोरी उड़ा ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक तिजोरी में 6 लाख रुपये रखे हुए थे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। चिड़ियाघर के वरिष्ठ अधिकारियों के इनपुट के आधार पर कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। चिड़ियाघर के अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि आगंतुकों से होने वाली आय को परिसर में स्थित प्रशासनिक भवन के कैश रूम में एक तिजोरी में रखा जाता है।


अधिकारियों ने कहा, जब अतिरिक्त नकदी होती है, तो इसे चिड़ियाघर के खजाने में जमा कर दिया जाता है। लगभग एक सप्ताह में की गई कमाई को तिजोरी में रख दिया जाता है और बाहर से ताला बंद कर दिया जाता है।

उत्तर प्रदेश में यह पहली बार है जब किसी चिड़ियाघर से चोरी की सूचना मिली है। (आईएएनएस)| 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news