कारोबार
पीएनबी में गणतंत्र दिवस पर अनेक आयोजन
29-Jan-2023 12:56 PM

रायपुर, 29 जनवरी। पंजाब नैशनल बैंक अंचल एवं मंडल कार्यालय रायपुर द्वारा 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सामजिक दायित्व के तहत अपने कर्तव्यों के निर्वहन में पंजाब नैशनल बैंक ने हमेशा ही अग्रणी भूमिका निभाई है इसी श्रृंखला के तहत श्री मनोज कुमार राय, मंडल प्रमुख, रायपुर की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ सरकार के अधीन शासकीय प्री मैट्रिक अनुसूचित जाती/जनजाति बालिका छात्रावास, कालीबाड़ी चौक, रायपुर को वाटर फि़ल्टर प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में मंडल कार्यालय रायपुर, स्थानीय शाखाओं के वरिष्ठ अधिकारीगण, छात्रावास के सभी कर्मचारीगण एवं छात्र उपस्तिथ थे ढ्ढ इस अवसर पर मंडल प्रमुख ने प्रोद्योगिकी-संचालित भारत के निर्माण में शिक्षकों और छात्रों की भूमिका के बारे में अवगत कराया।