कारोबार

संत लालदास द्वारा वर्षा कलेक्शन का शुभारंभ
29-Jan-2023 12:57 PM
संत लालदास द्वारा वर्षा कलेक्शन का शुभारंभ

रायपुर, 29 जनवरी। चक्करभाटा के संत लाल दास मध्य भारत के लोकप्रिय संत है, जिनके श्रद्धालु काफी बड़ी संख्या में है, इनका आश्रम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 90 किलोमीटर दूर चक्करभाटा में स्थित है, संतो के आशीर्वाद से लोगों का जीवन सुखमय बनता है और कार्य आसानी से बनते है, कहा जाता है संत शरण बड़े भाग्य से मिलती है, इसलिये लोग संतो के आशीर्वाद से ही अपने कार्यों की शुरुआत करना चाहते है। संत उदय सन्तत सुखकारी।

संतों का आगमन सदा सबके लिए सुखकारी होता है , जैसे चंद्रमा उदय होकर रात्रि के अंधेरे को शीतलता पूर्वक दूर करता है वैसे ही संत प्राणियों के दुखों का हरण कर लेते हैं। चक्कर भाटा के संत लाल साईं ने 23 जनवरी को रायपुर के पंडरी स्थित कपड़ा बाज़ार में वरिष्ठ समाज सेवी मनोज डेंगवानी के नये कपड़ा शोरूम का फीता काटकर उद्घाटन किया।

यह दुकान पहले पंडरी के कपड़ा बाज़ार महालक्ष्मी मार्किट में थी, जिसे समाज सेवी मनोज डेंगवानी ने नये स्थान में स्थानांतरित किया, इसके शुभारम्भ के लिये मनोज डेंगवानी ने चक्कर भाटा के संत लाल साईं को आमंत्रित किया था, इस अवसर पर संत जन के साथ रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा, पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी, आनंद कुकरेजा, किशोर आहूजा शामिल हुये।

मनोज डेंगवानी का यह तीन मंजिला होलसेल शोरूम वर्षा कलेक्शन/कन्हैया फैब के नाम से है, जहाँ कपड़ों की विशाल श्रृंखला एवम् काफी मात्र में स्टॉक मिलेगा, इस अवसर पर प्रसिद्द संत लाल साईं ने फीता काटकर इस नवनिर्मित शोरूम का उद्घाटन किया।
इसके पश्चात् परिवार के साथ भगवान झुलेलाल की पूजा अर्चना की और सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक कुलदीप जुनेजा, श्रीचंद सुन्दरानी , किशोर आहुजा , चेम्बर्स अध्यक्ष अमर पारवानी , भरत बजाज, अकादमी अध्यक्ष राम गिडलानी , रेडिमेड मारकेट अध्यक्ष अनिल तुलसयानी , कपड़ा मार्केट अध्यक्ष पृथ्वी पाल छाबड़ा , सरल मोदी , रमेश मिरघानी, मूलचंद खत्री , अमर गिदवानी , प्रेम बिरनानी, चंद्र विधानी , नरसा लालवानी , विकास मोटवानी, राकेश डेंगवानी एवम् अन्य लोग उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news