कारोबार

अग्रसेन महा. में लायब्रेरी का हुआ ऑटोमेशन
29-Jan-2023 12:58 PM
अग्रसेन महा. में लायब्रेरी का हुआ ऑटोमेशन

रायपुर, 29 जनवरी। अग्रसेन महाविद्यालय में आज से पुस्तकालय की सभी गतिविधियाँ आटोमेशन के जरिये  नियंत्रित होने लगी हैं. इसके लिए पुस्तकालय में कोहा सॉफ्टवेयर को इंस्टाल किया गया है. इसके माध्यम से पुस्तकालय में उपलब्ध सभी किताबों की सूची तथा वर्तमान समय में किसी विद्यार्थी या शिक्षक को दी गई किताबों की अद्यतन जानकारी भी कंप्यूटर पर मिल जाएगी. इसके अलावा भी इस सॉफ्टवेयर के अनेक लाभ हैं.

इस प्रक्रिया का विधिवत शुभारम्भ करते हुए महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ वी.के. अग्रवाल ने कहा कि संचार और सूचना क्रांति के आधुनिक दौर में पुस्तकालय से पुस्तक प्राप्त करने और लौटाने तथा पुस्तकालय में बैठकर वाचन करने सहित सभी गतिविधियों का रिकार्ड रखना सुगम हो गया है।

सॉफ्टवेयर ने इसे बेहद आसान कर दिया है. पहले इन सभी प्रक्रियाओं के लिए रजिस्टर में प्रत्येक पाठक  का विवरण दर्ज करना पदाता था, जो कि समय खर्च करने वला दुरूह कार्य माना जाता था. किन्तु आज कोहा सॉफ्टवेयर ने पुस्तकालय की सारी प्रक्रिया को एक क्लिक पर समेट दिया ह।

इस प्रक्रिया को उपयोगी बताते हुए प्राचार्य डॉ युलेंद्र कुमार राजपूत ने कहा कि नैक के मापदंडों में भी अब लायब्रेरी का आटोमेशन अनिवार्य किया गया है, ताकि सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध हो सके।
एडमिनिस्ट्रेटर प्रो. अमित अग्रवाल ने बताया कि इस इस सॉफ्टवेयर से कौन पाठक कितनी देर तक पुस्तकालय में उपस्थित रहता है और कौन-कौन सी किताब पढ़ चुका है।
यह जानकारी भी प्राप्त की जा सकेगी. उन्होंने इस सॉफ्टवेयर के अन्य अकादमिक उपयोग के विषय में भी विस्तार से बताया.  

पुस्तकालय प्रभारी देवेन्द्र यादव तथा पुस्तकालय सहायक षष्ठी पाण्डेय ने बताया कि जल्द ही महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों तथा विद्यार्थियों को एक लोंग-इन आई.डी. दी जाएगी, जिसे खोलते ही उनके द्वारा साल भर में ली गई सभी किताबों और पुस्तकालय में बिताये गए समय सहित अन्य गतिविधियों का विवरण प्राप्त किया जा सकेगा. उन्होंने इस सॉफ्टवेयर के अनेक दीर्घकालिक लाभ भी बताये.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news