ताजा खबर

गांधी पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई
29-Jan-2023 7:45 PM
गांधी पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई

रायपुर, 29 जनवरी। ईश्वर अल्ला तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान की थीम के साथ फैक्ट्स रायपुर के तत्वावधान में महात्मा गांधी की 75 वीं शहादत दिवस पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा और कबीर भजन संध्या का आयोजन किया गया। फैक्ट्स की तरफ से संयोजक जीवेश चौबे ने कार्यक्रम की रूपरेखा और उद्देश्य पर प्रकाश डाला। नगर निगम गार्डन में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुवात में शाले छात्रों का पेंटिंग स्पर्धा हुई। बड़ी संख्या में छात्रों ने ईश्वर अल्ला तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान थीम  पर अपने विचारों को कला के माध्यम से अभिव्यक्त किया। श्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों को डॉ राकेश गुप्ता के क्रकमलो द्वारा पुरुस्कृत किया गया। इसके पश्चात उपस्थित धर्म गुरुओं और अतिथियों ने गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

इसके पश्चात प्रार्थना सभा की शुरुवात रागी सिंह बाज सिंह के उद्बोधन से हुआ। उनके साथ ही महंत रामसुंदर दास एवं पास्टर अखिलेश एडगर और अर्चना एडगर ने भी उद्बोधन दिया।

प्रार्थना सभा के बाद सुरेश ठाकुर और साथियों ने कबीर भजन प्रस्तुत किया।


अन्य पोस्ट