ताजा खबर

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की अस्पताल में मौत, आज हुआ था हमला
29-Jan-2023 8:55 PM
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की अस्पताल में मौत, आज हुआ था हमला

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है.

झारसुगड़ा में गोली लगने के बाद उन्हें एयरलिफ़्ट करके इलाज के लिए भुवनेश्वर लाया गया था.

उन पर आज (रविवार) दोपहर जानलेवा हमला हुआ था. ये हमला तब हुआ था जब वो झारसुगुड़ा में एक सभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे. अधिकारियों के मुताबिक एक एएसआई ने उन पर हमला किया था. नब किशोर दास पर हुए हमले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है.

हमले के बाद उन्हें एयर लिफ्ट करके भुवनेश्वर के एक निजी हॉस्पिटल में दाखिल किया गया था जहां कई डॉक्टरों की टीम उनका आपरेशन कर रही थी लेकिन तमाम कोशिशों के वाबजूद उन्हें बचाया नही जा सका.

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उनके निधन पर शोक जाहिर किया है.

घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताये हुए मुख्यमंत्री पटनायक ने कहा, " डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया न जा सका. "

मुख्यमंत्री पटनायक ने कहा, " नब दास सरकार और पार्टी दोनों के लिए एक संपत्ति थे. उन्होंने लोगों के लाभ के लिए स्वास्थ्य विभाग में कई अहम पहल कीं और उन्हें सफलता दिलाई. एक नेता के रूप में, उन्होंने बीजू जनता दल को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनका निधन ओडिशा राज्य के लिए एक बड़ी क्षति है."

'एएसआई ने किया था हमला'

झारसुगुड़ा के ब्रजराजनगर के एसडीपीओ सर्बेस्वर भोई ने घटना के बाद बताया था, " ये हमला एक पुलिस एएसआई ने किया है. उस पुलिस अधिकारी को पूछताछ की जा रही है."

ओडिशा सरकार ने घटना की जांच करने के लिए क्राइम ब्रांच को निर्देश दिया है.

प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया?

एएनआई से हुई बातचीत में एक प्रत्यक्षदर्शी और पेशे से वकील राम मोहन राव ने बताया , ''जब आए थे तो भीड़ उन्हें लेने गई, उसमें कुछ सुरक्षाकर्मी भी थे. उसी दौरान एक आवाज़ आई और भीड़ में से पुलिस ऑफिसर दौड़ कर भागा. भागने के क्रम में भी उसने फायरिंग की. हमें लगा कि जिसने मारा, उसके लिए उसने फायरिंग की है. गोली सीने में लगी है.''

इस हमले के बाद इलाक़े में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. बीजू जनता दल के सीनियर नेता दास झारसुगुड़ा विधानसभा सीट से 2009 से विधायक थे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news