कारोबार

स्कूल शिक्षा विभाग लिपिक संघ का नववर्ष मिलन समारोह
30-Jan-2023 2:38 PM
स्कूल शिक्षा विभाग लिपिक  संघ का नववर्ष मिलन समारोह
रायपुर, 30 जनवरी। छत्तीसगढ प्रदेश् स्कूल शिक्षा विभाग लिपिक संघ के तत्वावधान में शनिवार को कंकालीपारा स्थित आनंद वाचनालय में नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। 
 
इस अवसर पर संघ के राजधानी रायपुर सहित प्रदेशभर के शिक्षा विभाग के लिपिक शामिल हुए। समारोह में प्रदेश भर से आये साथियों के द्वारा सर्वप्रथम एक दूसरे को नववर्ष की बधाई पुष्प वर्षा के माध्यम से दिया गया । उसके पश्चात संघ के प्रदेश अध्यक्ष ललित भांडे एवं रायपुर जिला अध्यक्ष एमएम पाशा ने विभाग में व्याप्त विसंगतियों से रूबरू कराया गया । 
 
संघ के प्रांत अध्यक्ष ललित भांडे ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत लिपिकों के प्रमोशन चैनल में सिर्फ दो ही पद है, जिसमें सहायक ग्रेड 3 एवं सहायक ग्रेड 02 । यहां तक पहुंचने के लिए कर्मचारियों को 10 साल भी लग जाता है। उसके बाद प्रमोशन (पदोन्नति) का चैनल लंबे समय  
 
के लिए रूक जाता है। इसी व्याप्त समस्या को देखते हुए संघ ने एकजुटता दिखाते हुए लगातार विभाग के अफसरों से मुलाकात कर उन्हें इन विसंगतियों से अवगत करा रहे है। 
 
शासन प्रशासन से छग प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग लिपिक संघ ने मांग किया है कि विभाग में जल्द ही सहायक ग्रेड 01, लेखापाल पद, परीक्षा के माध्यम से सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पद को समाहित करते हुए कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान करें, ताकि सभी लिपिक साथियों को 5 साल में ही पदोन्नति का लाभ मिले और उन्हें वेतन विसंगति जैसी समस्या से भी निदान मिल जाये । प्रदेशभर से आए साथियों के द्वारा दी भी इस विसंगति के बारे में प्रकाश डाला गया प्रकाश डालने वालों में संघ के उप प्रांता अध्यक्ष आलोक राज रामटेके, प्रखर वक्ता निखिल मेश्राम लच्छन सिंह जी रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news