खेल

सचिन तेंदुलकर, बीसीसीआई पदाधिकारी विश्व कप विजेता अंडर-19 महिला टीम का अभिनंदन करेंगे
30-Jan-2023 10:17 PM
सचिन तेंदुलकर, बीसीसीआई पदाधिकारी विश्व कप विजेता अंडर-19 महिला टीम का अभिनंदन करेंगे

मुंबई, 30 जनवरी | क्रिकेट के दिग्गज और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पदाधिकारी बुधवार को अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका में पहले आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सम्मानित करेंगे। रविवार को पोटचेफस्ट्रूम में शेफाली की टीम ने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ-साथ शानदार क्षेत्ररक्षण के दम पर इंग्लैंड को सिर्फ 68 रन पर ढेर कर दिया था।


तेज गेंदबाज तीतस साधु, ऑफ स्पिनर अर्चना देवी और लेग स्पिनर पार्शवी चोपड़ा अपनी लाइन और लेंथ में सटीक थीं और उन्हें पर्याप्त मदद मिली। उन्होंने दो-दो विकेट लिए। जबकि शेफाली, मन्नत कश्यप और सोनम यादव ने दबदबे वाली गेंदबाजी में एक-एक विकेट हासिल किया।

अंडर-19 महिला टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मैच की शुरुआत से ठीक पहले भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सम्मानित किया जाएगा।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोमवार को एक ट्वीट में लिखा, मुझे बहुत खुशी हो रही है कि भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई के पदाधिकारी 1 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 6:30 बजे विजयी भारत अंडर19 टीम को सम्मानित करेंगे।

जय शाह ने कहा, युवा क्रिकेटरों ने भारत को गौरवान्वित किया है और हम उनकी उपलब्धियों का सम्मान करेंगे।

रविवार को, शाह ने अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की थी, जब उन्होंने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया था।

शाह ने भारतीय अंडर-19 महिला टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जश्न का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया था, जब बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news