ताजा खबर

संजू त्रिपाठी मर्डर केस में 19वीं गिरफ्तारी, पर चारों शूटर्स अब तक पकड़ से बाहर
31-Jan-2023 10:47 AM
संजू त्रिपाठी मर्डर केस में 19वीं गिरफ्तारी, पर चारों शूटर्स अब तक पकड़ से बाहर

बिलासपुर, 31 जनवरी। संजू त्रिपाठी हत्याकांड में शूटरों के साथ कार में सवार आरोपी को पुलिस यूपी से गिरफ्तार करके लाई है। हालांकि अभी तक संजू पर गोली चलाने वाला एक भी शूटर पकड़ा नहीं जा सका है। हत्या के लिए इस्तेमाल की गई कार और पिस्तौल भी तब तक बरामद नहीं हो सकी है।

बीते साल 14 दिसंबर को जमीन दलाल, हिस्ट्रीशीटर और कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की गोली मारकर तब हत्या कर दी गई थी, जब वह अपने फार्म हाउस से घर की ओर कार से लौट रहा था। हत्या के षड्यंत्र में शामिल संजू उर्फ प्राण नाथ त्रिपाठी के पिता जय नारायण और भाई कपिल त्रिपाठी सहित उसके परिवार के कुछ सदस्य तथा कपिल के दोस्तों को मिलाकर अब तक 19 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

19वीं गिरफ्तारी गोरखपुर से 27 वर्षीय प्रशीन  गुप्ता की हुई है। 

एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि आरोपी प्रशीन की मुलाकात 6 महीने पहले प्रयागराज के विनय द्विवेदी उर्फ गुरुजी से हुई थी। विनय ने उसे हत्या की एक वारदात के लिए बिलासपुर चलने और एक लाख रुपए देने का लालच दिया। विनय के साथ वह 9 दिसंबर को यहा पहुंचा। सटोरिया और आरोपी प्रेम श्रीवास उसे बस स्टैंड से कपिल त्रिपाठी के अमेरी स्थित घर ले गया। वहां आरोपी दानिश अंसारी और एजाज अंसारी पहले से मौजूद थे। 11 दिसंबर को प्रयागराज का पप्पू दाढ़ी भी कपिल के इसी घर में पहुंचा। उसने तीन पिस्टल और 20 कारतूस कपिल को दिए। घटना के दिन कपिल त्रिपाठी को छोड़कर बाकी आरोपी विनय द्विवेदी, दानिश, पप्पू दाढ़ी और एजाज बलेनो कार में सकरी की ओर ओवर ब्रिज के नीचे संजू के गुजरने का इंतजार करने लगे। पीछे अमन गुप्ता की स्विफ्ट डिजायर कार में भरत तिवारी, आशीष तिवारी और राजेंद्र ठाकुर भी थे। मोबाइल से लोकेशन मिलते ही प्रशीन गुप्ता ने संजू त्रिपाठी की कार के सामने अपनी कार अड़ा दी। कार रुकते ही दानिश ने पहली फायरिंग की और उसके बाद पप्पू, दाढी और विनय ने गोली मारी। जब दानिश ने बताया कि संजू की मौत हो गई है तो सभी अलग-अलग कार से वहां से भाग निकले। प्रशीन की गिरफ्तारी से पुलिस को शूटर्स का नाम-पता मालूम हो गया है। ये प्रयागराज तथा मानिकपुर यूपी में रहते हैं। गोली चलाने वालों में दानिश, एजाज, पप्पू और ताबीज शामिल है। इनमें से कोई भी अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। अब तक गिरफ्तार सभी आरोपी जेल में हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news