ताजा खबर

पार्टी में न्यौता देने का रिवाज नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के भाजपा में शामिल होने के अटकलों के जवाब में कहा कि पार्टी में सिंहदेव के लिए दरवाजे खुले हैं। बशर्तें वह स्वयं इसके लिए आगे आए। डॉ. सिंह ने कहा कि पार्टी में किसी को न्यौता देने का रिवाज नहीं है। भाजपा की स्पष्ट नीति और सिद्धांत है कि कोई भी पार्टी में शामिल हो सकता है। पार्टी के दरवाजे हमेशा लोगों के लिए खुले हैं। निमंत्रण देने का रिवाज भाजपा में नहीं है। ऐसे में जिन्हें पार्टी में आना है, उनका स्वागत पार्टी करती है।
राजनांदगांव में विधानसभावार कार्यकर्ता बैठक में शामिल होने पहुंचे डॉ. सिंह ने मंगलवार को कहा कि 16 लाख लोगों को पीएम आवास योजना से भूपेश बघेल की सरकार ने वंचित रखा है। केंद्र सरकार ने देशभर के गरीब तबके को आशियाना देने के लिए एक कारगर योजना बनाई, लेकिन छत्तीसगढ़ के एक बड़ी आबादी को इस योजना से सरकार ने दूर रखा। शहरों और रेल्वे स्टेशनों के पुराने नामों को बदलने के विषय पर डॉ. सिंह ने कहा कि पुराने नाम से भारत की संस्कृति पर प्रभाव पड़ रहा था। मुगल सराय और हबीब गंज के नाम बदल दिए गए हैं। वहीं मुगल गार्डन का नाम भी बदला गया है। इससे भारत की संस्कृति और भी बेजोड़ हुई है।