ताजा खबर

डंफर-आटो भिड़ंत, आटो चालक घायल
31-Jan-2023 2:34 PM
डंफर-आटो भिड़ंत, आटो चालक घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी।
शहर के मोतीपुर इलाके में एक डंफर और एक आटो में आमने-सामने भिडंत हो गई। इस घटना से आटो वाहन का सामने हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं डंपर नाले में जा घुसी। इस भिडं़त से आटो चालक घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब  7 बजे मोतीपुर-नवागांव मार्ग में एक मोड़ के पास एक डंफर और एक आटो में आमने सामने भिडंत हो गई। बताया जा रहा है कि डंफर और आटो तेज गति में थी। आमने-सामने भिड़ंत होने से आटो के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं आटो चालक को भी चोंट पहुंची है, जिसे अस्पताल भिजवाया गया है। मंगलवार सुबह मोतीपुर इलाके में दो वाहनों के बीच दुर्घटना होने से लोगों में हडक़ंप की स्थिति भी निर्मित हो गई थी। इधर पुलिस भी सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
 


अन्य पोस्ट