ताजा खबर

भारत की जीडीपी साल 2023-24 में 6 से 6.8 फीसदी की दर से बढ़ेगी: आर्थिक सर्वे
31-Jan-2023 2:39 PM
भारत की जीडीपी साल 2023-24 में 6 से 6.8 फीसदी की दर से बढ़ेगी: आर्थिक सर्वे

नई दिल्ली, 31 जनवरी ।  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2023 पेश किया. इसमें देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया की सबसे तेज़ी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक बताया गया है.

आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के अनुसार 2023-24 में भारत की जीडीपी 6-6.8% की दर से बढ़ने का अनुमान है.
सर्वे में कहा गया है कि प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना, पीएम गति शक्ति, राष्ट्रीय रसद नीति, सार्वजनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म का विस्तार, पूंजी निवेश और कर्ज़ देना भारत की आर्थिक वृद्धि को आगे बढ़ाने वाले ड्राइविंग फ़ोर्स होंगे.
आर्थिक सर्वेक्षण 2023 में कहा गया है कि देश की 65% (2021 डेटा) आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है और 47 प्रतिशत आबादी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर है. ऐसे में ग्रामीण विकास पर सरकार का फोकस ज़रूरी है.
सरकार का ज़ोर ग्रामीण लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने पर होगा ताकि देश का सर्वांगीण विकास निश्चित कर सके.

बुधवार को वित्तमंत्री देश का आम बजट पेश करेंगी.

मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) अपनी टीम के साथ आर्थिक सर्वेक्षण तैयार करते हैं. डॉ वी अनंत नागेश्वरन भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार हैं और वे आर्थिक सर्वेक्षण 2023 की बारीकियों को समझाने के लिए मंगलवार शाम तक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news