कारोबार

छग में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की 42वीं शाखा
31-Jan-2023 3:07 PM
छग में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की 42वीं शाखा

रायपुर, 31 जनवरी। बैंक ऑफ महाराष्ट्रने मुख्य अतिथि आशीष पाण्डेय के कर कमलों से आदर्श नगर दुर्ग में अपनी अत्याधुनिक सेवायुक्त शाखा का उद्घाटन किया।
क्षेत्र में सुचारू और समय पर ग्राहक सेवा की सुपुर्दगी, ऋण सुपुर्दगी में सुधार और रिटेल, एग्री तथा एमएसएमई क्षेत्रों के लिए टर्नअराउंड समय में कमी से ग्राहक अनुभव में वृद्धि होगी।  बैंक ऑफ महाराष्ट्र की अब राज्य में कुल 42 शाखाएं और 33 एटीएम हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र के एक अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने आज छत्तीसगढ़ में आदर्श नगर दुर्ग में अत्याधुनिक सेवायुक्त नई शाखा का शुभारंभ किया। इस शाखा के शुभारंभ के साथ अब छत्तीसगढ़ राज्य में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की कुल 42 शाखाएँ और 33 एटीएम हो गए हैं।

शाखा सभी बुनियादी बैंकिंग संव्यवहार करने के साथ ही ग्राहकों की विशिष्ट बैंकिंग आवश्यकताओं को भी पूरा करेगी, रिटेल, कृषि और एमएसएमई क्षेत्रों को कवर करने वाली वित्तीय सेवाएं तथा बैंकिंग उत्पादों का पूरा स्पेक्ट्रम भी प्रदान करेगी। बैंक अपने ग्राहकों को उनकी ज़रूरतों के आधार पर अन्य बातों के साथ ही विभिन्न विशिष्ट उत्पाद प्रदान करता है, जैसे एटीएम सह डेबिट कार्ड, सुरक्षित इंटरनेट बैंकिंग, 24/7 ग्राहक सेवा केंद्र और मोबाइल बैंकिंग।

मुख्य अतिथि, श्री आशीष पाण्डेय , कार्यपालक निदेशक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने इस अवसर पर कहा कि &ह्नह्वशह्ल; आदर्श नगर दुर्ग में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की अत्याधुनिक नई शाखा स्थानीय लोगों के लिए उनकी सभी बैंकिंग और वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक होगी।

अंचल प्रमुख श्री प्रशांत कुमार राजू ने कहा, क्षेत्र में एक नई शाखा खोलने से तथा शाखाओं और अन्य चैनलों के तेजी से विस्तारित होते हुए नेटवर्क के माध्यम से, रिटेल ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को पूरा करने की हमें अत्यधिक खुशी है।

यह ग्राहक की बैंकिंग जरूरतों के लिए वन-स्टॉप शॉप होगी और इस शाखा के माध्यम से हमारे ग्राहकों के अनुभव में संवर्धन होगा"। उन्होने बताया की बैंक अपनी शाखाओं के माध्यम से देश के हर कोने तक अपनी पहुँच स्थापित कर रही है । उन्हें उम्मीद है की छत्तीसगढ़ में अपने निरंतर शाखा विस्तारिकरण से बैंक राज्य की प्रगति में भागीदार बनेगी ।

वर्तमान में, बैंक अपनी 2117 शाखाओं और 2271 एटीएम के माध्यम से भारत के 28 राज्यों और 5 केंद्र शासित प्रदेशों में 27 मिलियन ग्राहकों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। इसका विजऩ देश का पसंदीदा और लाभप्रद सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बनना है, जो सभी ग्राहकों और समुदायों को विश्व स्तर के उत्पादों की पेशकश करने वाला सर्वसमावेशी डिजिटल बैंक होगा।

हाल ही में प्राप्त पुरस्कार और सम्मान
• इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिसंबर, 2019 में डिजिटल संव्यवहारों के लिए
बैंक को सभी बैंकों के बीच पहली रैंक प्रदान की गई है।
• कृषि और किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज के कैबिनेट मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के हाथों बैंक को
आरसेटी के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला बैंक अवार्ड प्राप्त हुआ।
• राजभाषा हिंदी के बेहतर कार्यान्वयन के लिए माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के कर कमलों से बैंक को राजभाषा
कीर्ति पुरस्कार प्राप्त हुआ।
• ईएएसई (ईज) में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों के बीच &ह्नह्वशह्ल;फ्रंट रनर्स इन टॉप इम्प्रूवर&ह्नह्वशह्ल; श्रेणी में शीर्ष 3 बैंकों में से एक
हमारा बैंक रहा।
• बैंक के ट्रेजरी डिवीजन को ईटी द्वारा वर्ष की प्रतिष्ठित टीम अवार्ड से सम्मानित किया गया।

नई खुली शाखा का पता है: बैंक ऑफ महाराष्ट्र, आदर्श नगर दुर्ग शाखा, पोटिया चौक के पास, राजनन्दगाँव बाइपास
मेन रोड, आदर्श नगर दुर्ग छत्तीसगढ़

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news