ताजा खबर

हाईकोर्ट में रेप के आरोपी पलाश की याचिका, एफआईआर रद्द करने की मांग
31-Jan-2023 6:45 PM
हाईकोर्ट में रेप के आरोपी पलाश की याचिका, एफआईआर रद्द करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 31 जनवरी।
आदिवासी महिला से रेप के मामले में फरार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस पर 10 फरवरी को सुनवाई होगी। 

याचिका में अधिवक्ता हरी अग्रवाल के माध्यम से आरोपी पलाश चंद्राकर ने कहा है कि शिकायतकर्ता महिला शादीशुदा है। उसे शादी का झांसा देकर कैसे बरगलाया जा सकता है? उसका यह आरोप गलत है कि मैंने उससे शादी का झांसा देकर संबंध बनाया है। 

उल्लेखनीय है कि जांजगीर-चांपा की उक्त पीडि़त युवती ने रायपुर में पलाश चंद्राकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। वहां पर शून्य में अपराध दर्ज कर प्रकरण को जांच और आगे की कार्रवाई के लिए जांजगीर थाना भेजा गया था। पीडि़त की ओर से साक्ष्य प्रस्तुत करने के बाद बयान दर्ज किया गया और पलाश चंद्राकर के खिलाफ एट्रोसिटी तथा रेप का अपराध दर्ज किया गया है। पीडि़त ने शादी का झांसा देने और गर्भपात कराने का आरोप भी लगाया है। आरोपी पलाश की तलाश में पुलिस ने उसके घर तथा प्रतिष्ठानों पर छापेमारी भी की। पीडि़त युवती ने रायपुर में इस मामले पर पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया है कि कुछ भाजपा नेता उसे एफआईआर वापस नहीं लेने का दबाव डाल रहे हैं और ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। 

इस एफआईआर के बाद प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। पलाश की गिरफ्तारी और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के इस्तीफे की मांग पर कांग्रेस ने कई जगह प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news