खेल

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख़्वाजा को मिला भारत का वीज़ा, कहा- आ रहा हूं इंडिया
02-Feb-2023 8:49 AM
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख़्वाजा को मिला भारत का वीज़ा, कहा- आ रहा हूं इंडिया

वीज़ा मिलने में देर होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी उस्मान ख़्वाजा बुधवार को फ़्लाइट नहीं ले सके थे, लेकिन गुरुवार की सुबह उन्होंने ट्वीट करके बताया है कि अब वो भारत आ रहे हैं.

ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा, ''इंडिया, मैं आ रहा हूं.''

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम उस्मान ख़्वाजा के बिनाही बुधवार को भारत के लिए रवाना हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने भारत के दौरे पर चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सिरीज़ और एक वनडे सिरीज़ खेलेगी.

कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी मूल का होने की वजह से उस्मान ख़्वाजा को भारत का वीज़ा मिलने में देरी हुई. हालांकि आधिकारिक तौर पर देरी के पीछे की वजहों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले ख़्वाजा ने बुधवार को एक मीम के साथ पोस्ट किया, "मैं भारत का वीज़ा मिलने का इंतज़ार कुछ तरह कर रहा हूं…"

कौन हैं उस्मान ख़्वाजा?

पाकिस्तान में पैदा हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ उस्मान ख़्वाजा अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 56 टेस्ट, 40 वनडे और नौ टी-20 मैच खेल चुके हैं. 36 वर्षीय उस्मान ख़्वाजा 2016 में आईपीएल में भी खेल चुके हैं.

उस्मान को सोमवार को ही ऑस्ट्रेलिया के जानेमाने स्पिन गेंदबाज़ शेन वॉर्न के नाम पर शुरू किया गया ऑस्ट्रेलिया टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड मिला है.

भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट नौ फ़रवरी को नागपुर में खेला जाएगा. नागपुर पहुंचने से पहले टीम चार दिन तक बेंगलुरु में अभ्यास करेगी. दोनों ही टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ में हैं. (bbc.com/hindi)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news