अंतरराष्ट्रीय

इज़राइली विमानों ने हमास के एक ठिकाने को बनाया निशाना
02-Feb-2023 11:58 AM
इज़राइली विमानों ने हमास के एक ठिकाने को बनाया निशाना

तेल अवीव, 2 फरवरी। इज़राइली विमानों ने बृहस्पतिवार को गाजा पट्टी में एक उग्रवादी ठिकाने को निशाना बनाया। फलस्तीनी उग्रवादियों के इज़राइल के दक्षिण में एक रॉकेट दागने के कुछ घंटे बाद यह कार्रवाई की गई। इज़राइल की सेना ने यह जानकारी दी।

इज़राइल की सेना ने कहा कि हवाई हमलों में उग्रवादी समूह हमास की एक ‘रॉकेट निर्माण कार्यशाला’ (गाजा नियंत्रित इलाके में) को निशाना बनाया गया। वहां कच्चे रासायनिक पदार्थ का भंडारण किया जाता था। किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है।

सेना ने बताया कि इससे पहले इज़राइल की वायु रक्षा प्रणाली ने बुधवार देर रात गाजा की ओर से दागे गए एक रॉकेट को मार गिराया था।

वेस्ट बैंक में एक सैन्य अभियान में पिछले सप्ताह 10 फलस्तीनियों को मार गिराने के बाद, गाजा उग्रवादियों और इज़राइल ने पिछले सप्ताह रॉकेट तथा हवाई हमलों को अंजाम दिया जिससे इलाके में कई महीनों से कायम शांति एक बार फिर भंग हो गई थी।

इज़राइल में स्थानीय लोगों ने विस्फोटों की आवाज सुनने की बात कही। इज़राइल की राहत कार्य सेवा के अनुसार, उसे 50 वर्षीय महिला के अलावा किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है। महिला एक आश्रय की तरफ जाते समय फिसल कर गिर गईं थी।

हमास ने राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्विर के आक्रामक रुख को लेकर इज़राइल को धमकी दी थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई।

बेन ने इज़राइल के जेलों में बंद फलस्तीनियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने का वादा किया था। (एपी)

एपी निहारिका प्रशांत प्रशांत 0202 1100 तेलअवीव

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news