अंतरराष्ट्रीय
रूस 24 फरवरी को यूक्रेन पर बड़े हमले कर सकता है- यूक्रेनी रक्षा मंत्री
02-Feb-2023 1:37 PM

यूक्रेन, 2 फरवरी । यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने कहा है कि 24 फरवरी के आसपास रूस बड़े हमले की योजना बना रहा है.
एलेक्सी रेज़्निकोव ने कहा कि रूस ने हजारों सैनिकों की टुकड़ी जुटा रखी है और इस युद्ध के एक साल पूरे होने के मौक़े पर वो "कुछ बड़ा करने की कोशिश" कर सकता है.
23 फरवरी को रूस डिफ़ेंडर ऑफ़ फ़ादरलैंड डे भी मनाता है. इस दिन सेना का जश्न मनाया जाता है.
इस बीच क्रैमटोरस्क शहर पर हुए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है.
दोनेत्स्क के गवर्नर ने कहा कि शहर में एक रिहायशी इमारत पर रूसी मिसाइल हमले में आठ लोग घायल हो गए हैं.
इस हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर लिखा, “रूस को रोकने का बस एक ही तरीक़ा है कि टैंक, फ़ाइटर जेट और लंबी रेंज की मिसाइल से उसके आतंकवाद को हराने की ज़रूरत है.” (bbc.com/hindi)