कारोबार

रायपुर, 2 फरवरी। डाक विभाग की बहुत ही अच्छा और फायदेमंद योजनाओं में से एक डाक जीवन बीमा योजना का आज स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। 01 फरवरी 1884 को डाक तार विभाग के कर्मचारियों के लिए प्रारम्भ की गई इस योजना का विस्तार आज शासकीय, अर्द्ध शासकीय कर्मचारियों सहित ग्रेजुएट्स डिग्री एवम् डिप्लोमा होल्डर्स के लिए विस्तारित कर दिया गया है। कम प्रिमियम और अधिक बोनस दर के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ यह योजना पूरे देश भर में काफी लोकप्रिय योजना है। आज के दिन को देशभर के अन्य स्थानों के साथ ही छत्तीसगढ़ परिमण्डल के मुख्यालय संभाग, रायपुर डाक संभाग के द्वारा भी पैरा मिलिट्री फोर्सेस (सीआरपीएफ) के 211 वीं बटालियन के ऑफिसर्स और जवानों के बीच मनाया गया।
जिसमें माननीय निदेशक डाक सेवाएं छत्तीसगढ़ परिमण्डल रायपुर के मुख्य आतिथ्य, प्रवर अधीक्षक डाकघर रायपुर संभाग श्री बी एल जांगड़े साहब की अध्यक्षता, श्री जे एस पारधी डीडीएम पीएलआई, श्री सौरभ श्रीवस्तव एएसपी, श्री ओ पी पटेल एएसपी रायपुर के विशिष्ट आतिथ्य में सीआरपीएफ 211वीं वाहिनी के कैम्पस एक समारोह आयोजित कर डाक जीवन बीमा सहित डाक विभाग की अन्य योजनाओं को विस्तार से जानकारी देकर बताया गया।
जिसका सीआरपीएफ के 50 से भी अधिक ऑफिसर्स और जवानों ने पीएलआई की पॉलिसी कराया और बचत खाता, सुकन्या सहित पीपीएफ और आईपीपीबी के खाते खुलवाने में अपनी रुचि दिखाई। आज के इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ 211 वीं वाहिनी के सेनानी श्री संजीव रंजन सहित सीआरपीएफ के ऑफिसर्स और जवान बडी संख्या में शामिल हुए।