कारोबार
एक्सीलेंस अवार्ड से आदित्य हुए सम्मानित
03-Feb-2023 3:30 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 3 फरवरी। डीपीएस रायपुर के अवॉर्ड सेरिमनी मे आदित्य राजे सिंह को एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गयाद्य यह अवार्ड खेल के क्षेत्र जूडो में उनके द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गयाद्य कक्षा तीसरी के छात्र आदित्य राजे ने सीबीएसई इंटर स्कूल स्पोर्ट्स एवं गेम कंपटीशन में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।
साथ ही जनवरी 2023 में सोनीपत हरियाणा मे आयोजित नेशनल गेम अपने स्कूल डीपीएस रायपुर छत्तीसगढ़ को रिप्रेजेंट कियाद्य 2 फरवरी 2023 को आईपीएस श्री आरिफ शेख( इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस रायपुर डिविजन) एवं स्कूल के प्रिंसिपल श्री रघुनाथ मुखर्जी के द्वारा आदित्य राजे को एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गयाद्य इस अवॉर्ड सेरिमनी मे आदित्य राजे के दादा श्री के. पी सिंह , दादी चंद्रवास सिंह, माता नम्रता सिंह दीदी आस्था उनके साथ उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे