कारोबार

अग्रसेन महाविद्यालय में आनंद मेला
03-Feb-2023 3:32 PM
अग्रसेन महाविद्यालय में आनंद मेला

एल्युमिनी ने बांटे अनुभव, दिए सुझाव

रायपुर, 3 फरवरी। अग्रसेन महाविद्यालय पुरानी बस्ती में आज पूर्व छात्रों का सम्मलेन (एल्युमिनी), पालक-शिक्षक संवाद (पीटीएम) और आनंद मेले का आयोजन किया गया.
महाविद्यालय के डायरेक्टर डा वी.के. अग्रवाल ने  इस आयोजन को आवश्यक बताते हुए कहा कि इससे महाविद्यालय को महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त होते हैं. प्राचार्य डा  युलेंद्र कुमार राजपूत ने भी  एल्यूमिनी मीट और  पालकों से मुलाकात के कार्यक्रम को अकादमिक कार्यों के लिए उपयोगी बताया।

एडमिनिस्ट्रेटर प्रो. अमित अग्रवाल ने कहा कि इस आयोजन से संस्था में अकादमिक गतिविधियों को सुधारने का अवसर मिलता है.   
उमंग 2023 में आयोजित आनंद मेले में इस वर्ष कुल बीस स्टॉल लगाए गए, जिसमे से महाविद्यालय के छात्रों द्वारा 19 एवम महाविद्यालय कैंटीन द्वारा भी एक स्टॉल  लगाया गया।
जिसमे दो खेल के और बाकी व्यंजन आदि के स्टॉल उपलब्ध थे। जिसमे छात्रों ने बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी दिखाई,और अपनी लागत वसूलते हुए यथोचित लाभ भी कमाया।

मेले में लकी ड्रॉ के माध्यम से उपहार जीतने का भी मौका दिया गया,जिसमें बी कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा सोनम बंजारे विजयी रही। कार्यक्रम के प्रभारी महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक  प्रो रुचि शर्मा एवं प्रो अभिषेक अग्रवाल थे।
आज के आनंद मेले में अनेक विद्यार्थियों ने स्टाल लगाकर विभिन्न प्रकार के मीठे और नमकीन व्यंजन प्रस्तुत किये. विद्यार्थियों और उनके परिजनों के साथ-साथ प्राध्यापकों ने भी इन सभी स्टाल पर जाकर विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया और उनके प्रयासों की सराहना की.

वहीँ, पूर्व छात्रों का सम्मलेन (एल्युमिनी) व पालक-शिक्षक संवाद (पीटीएम)  के आयोजन में विद्यार्थियों का अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला. पीटीएम में जहाँ पालकों ने विद्यार्थियों के साथ पहुंचकर विभिन्न संकायों के विभागाध्यक्षों तथा प्राध्यापकों से चर्चा की. इन कार्यक्रम में पालकों ने अपने कीमती सुझाव भी दिए. वहीँ एल्युमिनी मीट में पूर्व छात्रों ने महाविद्यालय में अपनी पढ़ाई के पुराने समय से जुड़े अनुभव बांटे. इन दोनों ही कार्यक्रमों में सभी प्राध्यापकों ने अपना सक्रिय सहयोग दिया. विद्यार्थियों, प्राध्यापकों तथा उनके परिजनों ने इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया.   

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news