अंतरराष्ट्रीय

शुक्रवार को कोर्ट ने टेस्ला के संस्थापक और अरबपति एलन मस्क को कंपनी की गतिविधियों से जुड़े एक ट्वीट के कारण लगाए गए ग़लत काम के आरोपों से मुक्त कर दिया गया है.
अगस्त 2018 में किए गए एक ट्वीट में एलन मस्क ने लिखा था कि उनके पास टेस्ला को पब्लिक से प्राइवेट कंपनी बनाने के लिए फंडिंग हासिल था.
टेस्ला के शेयरधारकों की ओर से दायर इस मुक़दमे में एलन मस्क पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने अगस्त 2018 में अपने पद की ज़िम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई और इस ट्वीट से शेयरधारकों को गुमराह किया था.
हालांकि 72 अरब डॉलर का वो सौदा कभी अमल में नहीं आ सका.
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को की अदालत ने यदि एलन मस्क को ज़िम्मेदार पाया होता, तो उन्हें अरबों डॉलर का हर्जाना देना पड़ सकता था. नौ सदस्यों वाली जूरी को इस फ़ैसले तक पहुंचने में क़रीब दो घंटे का वक़्त लगा.
एलन मस्क चाहते थे कि इस केस का ट्रायल टेक्सस में हो, जहां टेस्ला का मुख्यालय है.
उनका तर्क था कि सैन फ्रांसिस्को में उन्हें निष्पक्ष सुनवाई होने की उम्मीद नहीं है. हालांकि उन्होंने अब इस फ़ैसले का स्वागत किया है.
ताज़ा फ़ैसले के बाद एलन मस्क ने कहा, ''यह अच्छा हुआ कि इंसान के विवेक की जीत हुई!''
उन्होंने कहा कि वे इस मामले में निर्दोष करार देने के जूरी के सर्वसम्मत फ़ैसले की तहेदिल से सराहना करते हैं.
मस्क ने क्या ट्वीट किया था
ट्विटर पर 7 अगस्त, 2018 को किए एक ट्वीट में एलन मस्क ने कहा था, "मैं टेस्ला को 420 डॉलर में प्राइवेट करने पर विचार कर रहा हूं. इसेक लिए फंडिंग मिल गई है."
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "शेयरधारक या तो अपने शेयर बेच सकते हैं या शेयर अपने पास रख सकते हैं."
उन्होंने लिखा, "मुझे उम्मीद है कि मौजूदा *सभी* निवेशक, प्राइवेट हो जाने के बावजूद टेस्ला के साथ बने रहेंगे. टेस्ला के साथ रहने के लिए लोगों को सक्षम बनाने के वास्ते स्पेशल पर्पज़ फंड तैयार करेंगे. फिडेलिटी के स्पेसएक्स निवेश के मामले में वो पहले ही ऐसा कर चुके हैं."
मस्क पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने अपने ट्वीट में ये झूठ बोला कि उन्हें 'निवेशकों का समर्थन मिल गया है.'
असल में मस्क के ट्वीट के बाद टेस्ला के शेयरों की क़ीमत बढ़ गई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद जब यह पता चला कि यह सौदा नहीं होगा, तब कंपनी के शेयरों की क़ीमतें गिर गईं.
मस्क के ख़िलाफ़ कोर्ट में मुक़दमा दायर करने वालों के अनुसार इससे निवेशकों को 12 अरब डॉलर का नुक़सान हुआ था.
अमेरिका के प्रतिभूति और विनिमय आयोग ने मस्क पर उनके ट्वीट्स में निवेशकों से झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए उन पर मुक़दमा दायर किया.
उसके बाद मस्क टेस्ला बोर्ड के अध्यक्ष का पद छोड़ने को तैयार हुए और दो करोड़ डॉलर का समझौता किया.
एलन मस्क ने ट्रायल के दौरान बताया कि उन्हें मौखिक रूप से सऊदी अरब के सॉवरिन फंड से धन मिलने का कमिटमेंट हासिल था. (bbc.com/hindi)