कारोबार

100 से अधिक ठीक हो चुके कैंसर के मरीजों ने रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल को सराहा
05-Feb-2023 3:17 PM
100 से अधिक ठीक हो चुके कैंसर के मरीजों ने रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल को सराहा

रायपुर, 5 जनवरी। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, कैंसर रोग की उच्चस्तरीय परीक्षण सुविधाओं, टेकनॉलाजी, अनुभव व विशेषज्ञ डाक्टर्स की टीम के साथ, कैंसर के खिलाफ जंग, जीतने के लिये मध्यभारत मे एक अग्रणी पंक्ति का हास्पिटल है। कैंसर मरीजों को यहाँ आत्मीय व सहयोगात्यक वातावरण मे स्वास्थ्यवर्धक अनुभव दिलाया जाता है।

विश्व कैंसर दिवस 2023 के अवसर पर, 4 फरवरी को यहाँ आयोजित एक कार्यक्रम में हॉस्पिटल में अब तक कैंसर के इलाज से स्वस्थ्य हो चुके 100 से अधिक मरीजों ने भाग लिया। इन मरीजों ने कैंसर की बीमारी के दौरान उनकी अवस्था, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल मे इलाज के अत्याधुनिक टेकनॉलाजी व कैंसर विशेषज्ञ डाक्टर्स व स्टाफ के द्वारा यहाँ सर्वोत्तम इलाज व देखभाल करने के अपने अनुभवों को शेयर किया।

इनमें से कुछ ऐसे भी मरीज थे, जिनकी जटिल सर्जरी, छत्तीसगढ़ में कैंसर चिकित्सा के इतिहास मे एक माइलस्टोन के रूप में जानी जाती है। कैंसर की बीमारी जानलेवा होती है, इसके शीघ्र पहचान के बाद, श्रेष्ठ सुविधायुक्त हॉस्पिटल में कुशल अनुभवी कैंसर विशेषज्ञो द्वारा इलाज से ही मरीजो की प्राण रक्षा संभव होती है।

मरीजो मे कैंसर रोग, विभिन्न प्रकार की परेशानियों को जन्म देता है- कैंसर की बीमारी के भय से हताशा, कमजोरी, आत्मविश्वास में कमी का अनुभव मरीजो को होता है।
रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल मे इलाज के लिये आये कैंसर के मरीजों को, वहाँ के कैंसर विशेषज्ञ डाक्टर्स के उनके साथ आत्मीय व्यवहार, स्वास्थ्यपूर्ण वातावरण व स्टाफ के सहयोग का स्वास्थ्य लाभ का फायदा मिला।

हास्पिटल के अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधायें एवं उन्नत टेकनालॉजी के उपकरणो से भी उनकी रिकवरी अच्छी होती रही। कैंसर की बीमारी के इलाज मे, मरीज के स्वस्थ्य होने को मानसिक रूप से मजबूत बनाये रखना भी डाक्टर्स के लिये बड़ी चुनौती होती है।
रामकृष्ण केयर के मैनेजिंग एवं मेडीकल डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे, अपने लम्बे अनुभव व दक्षता के कारण समय-समय पर, डाक्टर्स को मरीजों की चिकित्सा का मागदर्शन देते है।

इनके साथ अनुभवी व कुशल कैंसर विशेषज्ञ डाक्टर्स- डॉ. देवा दुलाल बिस्वाल, डॉ. अजित मिश्रा और डॉ. सौरभ जैन की टीम, मरीजो के इलाज व सर्जरी में, हर समय तत्परता से जुटी रहती है। मरीज के ठीक हो, हास्पिटल से घर लौटने पर भी, उससे निरंतर परामर्श दिया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news