खेल
पाकिस्तान के क्वेटा में स्टेडियम के पास हुआ ग्रेनेड हमला, रोकना पड़ा पीएसएल का मैच
05-Feb-2023 9:06 PM

Pakistan_cricket
पाकिस्तान के क्वेटा में क्रिकेट स्टेडियम से कुछ ही दूरी पर हुए ब्लास्ट के बाद बाबर आज़म, शाहिद अफ़रीदी समेत शीर्ष खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया.
ब्लास्ट के वक्त बुगती स्टेडियम में पीएसएल का प्रदर्शनी मैच चल रहा था, जहां बाबर आज़म और शाहिद अफरीदी जैसे बड़े खिलाड़ी मौजूद थे.
बम धमाके के चलते पेशावर ज़ाल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच चल रहा मैच कुछ समय के लिए रोकना पड़ा.
क्वेटा पुलिस की डीआईजी अज़फ़र महेसर ने बीबीसी उर्दू को फोन पर बताया कि विस्फोट में कम से कम तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं.
उन्होंने बताया कि विस्फोट आत्मघाती हमले के कारण नहीं बल्कि ग्रेनेड हमले की वजह से हुआ है. (bbc.com/hindi)