अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की देश के रक्षा मंत्री एलेक्सी रेज़निकोव के मंत्रालय में भ्रष्टाचार होने के आरोप के बाद अब उनका मंत्रालय बदलने जा रहे हैं.
राष्ट्रपति के संसदीय ब्लॉक के प्रमुख डेविड अराख़ामिया ने बताया है कि मिलिट्री इंटेलिजेंस एजेंसी के प्रमुख किरिलो बुडानोव अब यह दायित्व संभालेंगे.
उन्होंने यह भी बताया कि रेज़निकोव स्ट्रेटजिक इंडस्ट्री मंत्री के रूप में सरकार में बने रहेंगे. हालांकि यह बदलाव कब होगा ये नहीं बताया गया है.
मंत्रालय बदले जाने की ख़बरों पर रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेज़निकोव की ओर से अब तक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
बताया गया है कि यह घोटाला सामानों की ख़रीद से जुड़ा है. हालांकि इसमें निजी तौर पर रेज़निकोव के शामिल होने के आरोप नहीं है. लेकिन उनके उपमंत्री को इस्तीफ़ा देना पड़ा है.
रूस हमले तेज़ कर सकता है
इससे पहले उन्होंने रविवार को एक समाचार चैनल को बताया था कि उनका देश रूस पर नए सिरे से आक्रमण करने को तैयार है.
वहीं राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि पूर्वी यूक्रेन के दोनेत्स्क इलाक़े में भीषण लड़ाई हो रही है और वहां के हालात बहुत मुश्किल भरे हैं. उन्होंने कहा कि रूस यहां और ज़ोर लगा रहा है और नए आक्रमण की तैयारी कर रहा है.
उनके अनुसार, रूस के नए हमले इस महीने हो सकते हैं. अधिकारियों के अनुसार, रूस पूर्वी डोनबास क्षेत्र के उन हिस्सों पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर सकता है, जिस पर उसका नियंत्रण नहीं है. (bbc.com/hindi)