खेल

ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है.
इससे लगभग एक साल पहले उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट को छोड़ने का फ़ैसला किया था. इसके बाद से माना जा रहा था कि वह टी20 क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं.
हालांकि, वह आईपीएल और बीबीएल जैसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना जारी रखेंगे.
क्रिकेट की दुनिया से जुड़ी ख़बरें देने वाली वेबसाइट क्रिक बज़ के मुताबिक़, एरॉन फिंच ने मंगलवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा है, ‘मुझे ये अहसास हुआ है कि मैं 2024 में होने वाले अगले टी20 क्रिकेट विश्व कप में नहीं खेल पाऊँगा तो ये अपना पद छोड़ने का सही समय है ताकि वह समय रहते अगले वर्ल्ड कप के लिए खुद को तैयार कर सके.’
बता दें कि फिंच ने साल 2021 के टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया था. (bbc.com/hindi)