राष्ट्रीय

तेलंगाना : खड़ी डीसीएम वैन से टकराई कार, तीन की मौत
07-Feb-2023 12:37 PM
तेलंगाना : खड़ी डीसीएम वैन से टकराई कार, तीन की मौत

(IANS Infographics)


 हैदराबाद, 7 फरवरी | तेलंगाना के जनगांव जिले में मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह हादसा हैदराबाद से करीब 150 किलोमीटर दूर पेमबर्थी के पास हुआ, जहां एक कार खड़ी डीसीएम वैन से टकरा गई।


जानकारी के मुताबिक, टायर पंचर होने के कारण डीसीएम ड्राइवर ने वाहन को सड़क के किनारे खड़ा किया था और पंचर ठीक करने लगा। इस बीच एक कार तेज रफ्तार से आई और वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में डीसीएम के चालक, क्लीनर और वाहन में सवार छह वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।

कार सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट