ताजा खबर
गीदम में मन रहा भूमकाल महोत्सव
07-Feb-2023 1:44 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा/ रायपुर, 7 फरवरी। भूमकाल महोत्सव मनाने गीदम में हजारों की संख्या में आदिवासी जुटे हैं । बस्तर संभाग से सभी पुलिस कैंप हटाने और आदिवासियों पर बढ़ते अत्यचार के खिलाफ आदिवासी इसे हुंकार बता रहे हैं।कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा जिले के अंदरूनी इलाकों से ग्रामीण पहुंचे हैं।