ताजा खबर
टेंट डेकोरेटर और सीए के यहां जीएसटी की दबिश
07-Feb-2023 2:42 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 फरवरी। सेंट्रल जीएसटी के छापामार टीम ने मंगलवार सुबह राजधानी में रेड मारा है। जानकारी के मुताबिक शहर के डेकोरेशन कारोबारी और उनके सीए के यहां दबिश दी। अशोका रत्न कैंपस के (बिल्डिंग-08) फ्लैट नंबर 403 में ड्रीम डेकोरेटर के मालिक रिशु होरा के यहां सुबह 7 बजे जीएसटी अफसरों की टीम ने दबिश दी है। ये सभी 4 गाडिय़ों में पहुंचे थे। होरा का टेंट डेकोरेशन का बिजनेस है। करीब पांच घंटे तक घर में जांच और पुछताछ के बाद अधिकारी होरा को लेकर निकल गए । ये सभी होरा के दफ्तर और गोडाउन में भी पड़ताल की। फिलहाल जांच पड़ताल जारी है।