ताजा खबर

अदानी मामले को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी और सरकार पर लगाए कई आरोप
07-Feb-2023 3:26 PM
अदानी मामले को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी और सरकार पर लगाए कई आरोप

नई दिल्ली, 7 फरवरी ।  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अदानी समूह को ग़लत तरीक़े से मदद करने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र की मौजूदा सरकार ने सरकारी संसाधनों से अदानी समूह के कारोबार को आगे बढ़ाने में मदद की है.

अदानी मसले पर हुई बहस में उन्होंने मंगलवार को लोकसभा में ये आरोप लगाए.

राहुल गांधी ने देश की विदेश नीति को अदानी का कारोबार बढ़ाने की नीति क़रार दिया है.

उन्होंने आरोप लगाया है कि आज देश के एयरपोर्ट प्रबंधन में अदानी समूह का हिस्सा 30 फ़ीसदी और इसराइल से रक्षा कारोबार में 90 फ़ीसदी तक है, जो मोदी सरकार की 'सीधी मदद' के कारण ही हुआ है.

गांधी ने कहा कि पीएम जब आस्ट्रेलिया जाते हैं तो एसबीआई एक अरब डॉलर का लोन देते हैं.

उन्होंने कहा कि मोदी जी की पहली यात्रा बांग्लादेश की होती है तो वहां बिजली बेचने का समझौता होता है. 1,500 मेगावाट बिजली के इस समझौते को अदानी समूह को ​दे दिया जाता है.
उन्होंने आरोप लगाया कि श्रीलंका के अधिकारियों ने एक खुली सुनवाई में दावा किया है कि तत्कालीन प्रेसिडेंट राजपक्षा ने उनसे कहा था कि उन पर पीएम मोदी का दबाव है और ये प्रोजेक्ट अदानी को दे दिया जाए.

उन्होंने कहा कि यह देश की विदेश नीति नहीं, अदानी जी के कारोबार बढ़ाने की विदेश नीति है.

एलआईसी का पैसा अदानी के शेयरों में डालने का उन्होंने विरोध करते हुए कहा कि इनके शेयर बड़े वोलाटाइल हैं. इसके बावजूद सरकार ने 36 हज़ार करोड़ रुपए अदानी समूह की कंपनियों में डाल दिए.

उन्होंने आरोप लगाया कि हज़ारों करोड़ रुपए के लोन सरकारी बैंकों से अदानी समूह के दिए गए, जिससे समूह का कारोबार आगे बढ़ा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट