ताजा खबर
तुर्की: फ़ुटबॉलर को मलबे से निकालकर बचाया गया
07-Feb-2023 4:10 PM

तुर्की, 7 फरवरी । फुटबॉलर क्रिस्टियन एत्सु के मैनेजर का कहना है कि उन्हें मलबे से निकाल कर बचा लिया गया है.
न्यूकैसल यूनाइटेड और चेल्सी फॉरवर्ड की ओर से खेलने वाले पूर्व खिलाड़ी कल एक इमारत के मलबे में फंस गए थे.
घाना के रहने वाले एत्सु तुर्की के हेटास्पोर क्लब के लिए खेलते है.
मैनेजर मुस्तफ़ा ओज़ट ने तुर्की के रेडियो स्टेशन को बताया कि एत्सु को " घायल हालत में मलबे से निकाला गया".
उन्होंने कहा कि क्लब के खेल निदेशक तानेर सावत भी मलबे में दबे हुए हैं. (bbc.com/hindi)