ताजा खबर

देखें VIDEO : राज्यपाल अधिकारों का दुरुपयोग कर रहीं-भूपेश
07-Feb-2023 4:51 PM
देखें VIDEO :  राज्यपाल अधिकारों का दुरुपयोग कर रहीं-भूपेश

 कोर्ट में जवाब देना चाहिए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 फरवरी।
सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को आरक्षण बिल पर एक बार फिर राज्यपाल पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्यपाल अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने यदि उन्हें नोटिस दिया है, तो जवाब देना चाहिए।
सीएम ने मीडिया से चर्चा में कहा कि सरकार से पूछने का अधिकार ही नहीं है। उस आधार पर ही याचिका दाखिल हुआ है। और कोर्ट ने यदि कहा है कि नोटिस दिया है, तो कोर्ट में जवाब देना चाहिए। बाहर में देने की जरूरत नहीं है। यदि वकील भी लगाना है तो राज्य सरकार से पूछकर ही लगाएंगे। सरकार की सलाह से ही राज्यपाल काम करते हैं।

रमन सिंह के आरोपों के जवाब में उन्होंने कहा कि रमन सिंह आंकड़े भूलते जा रहे है। जो उन्होंने 58 प्रतिशत लागू किए थे। उसको 56 प्रतिशत बोलते है। अभी जो विधानसभा में हुआ है उसको 76 प्रतिशत हुआ है। उसको 82 प्रतिशत बोलते है। और वही काम कर रहे है। राजभवन और रमन सिंह दोनों के बयान एक ही जैसे है। रमन सिंह को इसका विरोध था। तो विधानसभा में क्यों नहीं बोले, जबकि उन्हें बोलने का मौका मिला। जबकि उन्हें बोलने का मौका मिला था। तब वहां समर्थन किए। बाहर में विरोध कर रहे है। इसका मतलब ये है कि भाजपा आरक्षण नहीं चाहती है।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news