ताजा खबर

बड़ी कर चोरी का खुलासा
रायपुर, 7 फरवरी। सेंट्रल जीएसटी की टीम ने मंगलवार सुबह राजधानी में दो कारोबारियों के यहां छापा मारा। जानकारी के मुताबिक शहर के डेकोरेशन कारोबारी और बिल्डर, डेवलपर के यहां दबिश दी।अशोका रत्न कैंपस के (बिल्डिंग-08) फ्लैट नंबर 403 में ड्रीम डेकोरेटर के मालिक रिशु होरा और चार्टर्ड अकाउंटेंट राकेश सरावगी के पहुना के सामने स्थित घर और आनंदम स्थित ऑफिस में भी दबिश है।
जीएसटी अफसर सुबह 7 बजे पहुंचे।। ये सभी 4 गाड़ियों में पहुंचे थे। होरा का टेंट डेकोरेशन का बिजनेस है। करीब पांच घंटे तक घर में जांच और पूछताछ के बाद अधिकारी होरा को लेकर निकल गए । ये सभी होरा के दफ्तर और गोडाउन में भी पड़ताल की।फ़िलहाल इन दोनों के ही ठिकानों में जांच पड़ताल जारी है। यह कार्रवाई जीएसटी एक्ट की धारा 67 के तहत की जा रही है। अब तक की पड़ताल से मिली जानकारी के अनुसार दोनों के यहां से बड़ी कर चोरी का खुलासा हुआ है।