ताजा खबर

2014 के बाद देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 387 से 69 प्रतिशत बढ़कर 654 हुई : केंद्र
07-Feb-2023 8:10 PM
2014 के बाद देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 387 से 69 प्रतिशत बढ़कर 654 हुई : केंद्र

नयी दिल्ली, 7 फरवरी। सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि 2014 के बाद देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 387 से 69 प्रतिशत बढ़कर 654 हो गई है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने एक सवाल के लिखित जवाब में उच्च सदन को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही एमबीबीएस सीटों की संख्या 51,348 से 94 प्रतिशत बढ़कर अब 99,763 हो गई है वहीं पीजी सीटों की संख्या 31,185 से 107 प्रतिशत बढ़कर 64,559 हो गई है।

उन्होंने कहा कि देश में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने के लिए मेडिकल कॉलेजों के साथ ही मेडिकल सीटों की संख्या भी बढ़ाई है। उनहोंने कहा कि अस्पताल का उन्नयन करके नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए केंद्र प्रायोजित योजना शुरु की गई है जिसके तहत अनुमोदित 157 में से 94 नए मेडिकल कॉलेज पहले से ही परिचालनरत हैं।

पवार ने कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉकों के निर्माण द्वारा सरकारी मेडिकल कॉलेजों का उन्नयन" के तहत कुल 75 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई हैं जिनमें से 60 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि नए एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) की स्थापना के लिए केंद्रीय क्षेत्र की योजना के तहत 22 एम्स को मंजूरी दी गई है जिनमें से 19 में स्नातक पाठ्यक्रम शुरू हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि संकाय, स्टाफ, बिस्तरों की संख्या और अन्य अवसंरचना की आवश्यकता के संदर्भ में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए मानदंडों में छूट दी गई है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news