ताजा खबर

Twitter/ANI
त्रिपुरा विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार जोर शोर से चल रहा है. दूसरी दलों की ही तरह सत्तारूढ़ बीजेपी ने भी जनता को अपने पक्ष में लुभाने की कोशिशें तेज़ कर दी हैं.
इसी क्रम में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री माणिक साहा के साथ रोड शो किया है. यह रोड शो मुख्यमंत्री माणिक साहा के विधानसभा क्षेत्र टाउन बारडोवाली में किया गया.
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से इसका एक वीडियो पोस्ट किया है.
उन्होंने राज्य में कुछ चुनावी रैलियों को भी संबोधित किया. ऐसी ही एक रैली में खोवाई में योगी आदित्यनाथ ने पिछले पांच साल में बीजेपी सरकार के कामों को गिनाया.
उन्होंने आरोप लगाया कि पहले की सरकारों के एजेंडे में विकास नहीं था.
उन्होंने यहां आरोप लगाया कि कांग्रेस और कम्युनिस्ट दोनों एक ही थैले के चट्टे-बट्टे हैं. ये दोनों मिलकर कुशासन को मल्टीप्लाई करके फिर से त्रिपुरा में अराजकता पैदा करना चाहते हैं.
उन्होंने कांग्रेस पर जनता की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मंगलवार को त्रिपुरा में चुनावी रैलियों में भाग लिया. (bbc.com/hindi)