अंतरराष्ट्रीय

तुर्की: भूकंप प्रभावित इलाकों में तीन महीने के आपातकाल
07-Feb-2023 8:14 PM
तुर्की: भूकंप प्रभावित इलाकों में तीन महीने के आपातकाल

BBC


तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप अर्दोआन ने भूकंप से बुरी तरह प्रभावित देश के 10 इलाकों में अगले तीन महीनों तक के लिए आपातकाल लगाने का एलान किया है.

अर्दोआन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उनके ​ट्वीट किए गए बयान में कहा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 119 का इस्तेमाल करते हुए हमने आपदा से प्रभावित 10 सूबों में राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चलाने के लिए आपातकाल लगाने का फ़ैसला किया है.

अर्दोआन ने यह भी बताया है कि केवल तुर्की में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 3,549 हो गई है.

उन्होंने दुनिया के 70 देशों से मदद के प्रस्ताव मिलने की पुष्टि की है.

राष्ट्रपति अर्दोआन ने तुर्की के पांचवें सबसे बड़े शहर अंताल्या में भूकंप से बेघर हुए लोगों को वहां के होटलों में रखने की योजना का भी एलान किया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट