सेहत-फिटनेस
रायपुर, 11 फरवरी। अपर केन्द्रीय भविष्य निधि आयुक्त (म.प्र. एवं छ.ग.), श्री पंकज जी ने दिनांक 09/02/2023 से 10/02/2023 तक छत्तीसगढ़ प्रवास किया। इस दौरान दिनांक 09/02/2023 को जिला कार्यालय बिलासपुर में कार्यों की समीक्षा की गई तथा जिला कार्यालय बिलासपुर के क्षेत्रीय कार्यालय में विस्तार की संभावनाओं का अवलोकन किया।
प्रवास के दूसरे दिन 10/02/2023 को क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर में छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थापनाओं के नियोक्ता प्रतिनिधियों, कर्मचारी प्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय समिति सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता माननीय अपर केन्द्रीय भविष्य निधि आयुक्त श्री पंकज महोदय ने की तथा बैठक में माननीय केन्द्रीय न्यासी बोर्ड सदस्य, श्री आशीष मोहन विज के अतिरिक्त क्षेत्रीय समिति सदस्य के सदस्य - श्री राम अवतार पाठक, श्री ओम प्रकाश सिंघानिया, श्री एच.एस. मिश्रा, श्री सत्येन्द्र नाथ दुबे एवं श्री राधेश्याम जयसवाल के साथ ही राष्ट्रीय नियोक्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप टंडन जी की भी उपस्थिति रही।
बैठक के दौरान क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर की उपलब्धियों एवं क्रिया-कलापों के संबंध में एक पॉवर-पाइंट प्रेजेंटेशन की प्रस्तुती भी की गई। साथ ही माननीय अपर केन्द्रीय भ.नि. आयुक्त महोदय ने बैठक में उपस्थित विभिन्न नियोक्ता एवं कर्मचारी प्रतिनिधियों के साथ कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के दौरान कर्मचारियों व नियोक्ताओं को होने वाली समस्याओं व उनके निराकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।