ताजा खबर

राहुल, नक्सली हमले पर कुछ कहेंगे या बघेल की तारीफ करेंगे - मूणत
26-Feb-2023 11:37 AM
राहुल, नक्सली हमले पर कुछ कहेंगे या बघेल की तारीफ करेंगे - मूणत

रायपुर, 26 फरवरी। पूर्व कैबिनेट मंत्री भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत ने ट्वीट कांग्रेस से सवाल पूछे हैं। नारायणपुर में आर्मी जवान के शहीद होने पर शोक जताते हुए कहा कि बीते 1 सप्ताह में 6 जवानों के शहीद होने पर उठाए सवाल।

20 फरवरी  राजनांदगांव में 2 जवान शहीद, 25 फरवरी  सुकमा में 3 जवान शहीद, 26 फरवरी  नारायणपुर में 1 जवान शहीद।क्या कांग्रेस अधिवेशन के दौरान छत्तीसगढ़ में बढ़ती नक्सल समस्या पर राहुल गांधी कुछ बोलेंगे? मूणत या भूपेश जी झूठी तारीफों को ही सच मानेंगे।


अन्य पोस्ट