मनोरंजन

शाहरुख़ ख़ान के बंगले के मेकअप रूम में आठ घंटे तक छुपे थे दोनों युवकः पुलिस
08-Mar-2023 5:12 PM
शाहरुख़ ख़ान के बंगले के मेकअप रूम में आठ घंटे तक छुपे थे दोनों युवकः पुलिस

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ ख़ान के बंगले ‘मन्नत’ के अंदर घुसने के आरोप में बीते हफ़्ते दो युवकों को गिरफ़्तार किया गया था.

मुंबई पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया कि ये दोनों युवक शाहरुख़ के मेकअप रूम में क़रीब आठ घंटे तक छुपे रहे.

पुलिस ने बताया, “दोनों अभियुक्त शाहरुख़ ख़ान से मिलने उनके बंगले में घुसे और क़रीब आठ घंटे तक मेकअप रूम में अभिनेता का इंतज़ार करते रहे. वे सुबह के क़रीब 3 बजे बंगले में घुसे थे जहां उन्हें 10.30 बजे पकड़ लिया गया था.”पुलिस के मुताबिक दोनों युवक दीवार फांद कर बंगले में घुसे थे.

दोनों युवकों की पहचान साहिल सलीम ख़ान और राम सराफ़ कुशवाहा के रूप में हुई है.

पुलिस पूछताछ के दौरान युवकों ने अपनी उम्र 20 और 22 साल बताई है और ये भी बताया कि वो गुजरात के भरूच शाहरुख़ ख़ान से मिलने की कोशिश में उनके बंगले पर पहुंचे थे, जहां उन्हें सुरक्षागार्डों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट